Menu
blogid : 8171 postid : 628791

ये क्या हो रहा है

Social Stability
Social Stability
  • 28 Posts
  • 38 Comments

आज कल अच्छा काम करने पर शायद ही इतनी प्रशंशा मिले जितनी की गलत काम की चर्चा होती है | उदहारण के लिए २ बातें आपके समक्ष रखता हूँ – पहली तो बाबा की भविष्यवाणी (अरे वही सोना मिलने वाली बात) जिसके लिए बाबा पर ना जाने कितने ही लांछन लगाये जाने लगे की वो संत नहीं है और ना जाने क्या-क्या | किसी ने ये नहीं सोचा की पुरातत्व विभाग भी इस बात की पुष्टि कर रहा है की वहां ऐसा धातु होने के संकेत मिल रहे हैं और यदि ये खज़ाना मिल जाता है तो देश का भला ही होगा | अब बात करते हैं सोने के बटवारे की जैसा की मीडिया के माध्यम से सुनने में आ रहा है की कहीं कोई मंत्री इस्पे राज्य का हक बता रहा है तो कहीं से राजा के वंशज भी उपज गए हैं और उस सोने पर अपना अधिकार जमा रहे हैं | इस पर ये कहावत सही बैठती है की ” सूत ना कपास और जोल्हो में लट्ठम लट्ठा ” | क्यूँ सही कहा ना ? अब बात करते है दूसरी सबसे चर्चित या यूँ कहें की हॉट टॉपिक है शेर्लिन चोपड़ा की नयी फोटोशूट की | चर्चा में आने के लिए लोग पता नहीं क्या-क्या करने के लिए तयार रहते हैं | इसके लिए वे अपनी इज्जत तक से समझौता करने के लिए तयार हो जाते हैं | भारतीय संस्कृति में नारी को बहुत ही उच्च स्थान दिया गया है ये अलग बात है की एच.आई.वी. के मामले में हमारा देश दूसरे नंबर पर है और बलात्कार की घटनाएँ यहाँ आम ही हैं | खैर, तो हम बात कर रहे थे शेर्लिन चोपड़ा के फोटोशूट की जिसके बारे में मैंने आज तक के फेसबुक पेज पर पढ़ा और ये जानकर कोई आस्चर्य नहीं हुआ की उस पोस्ट को कई लोगों ने लाइक किया था और काफी ज्यादा पढ़ा गया पोस्ट था वो | क्या ये दर्शाता है की हमारी तहजीब, हमारी संस्कृति का पतन हो रहा है ? देखिए वॉशरूम में क्‍या कर रही हैं शर्लिन… शर्लिन के लिए घोड़े सबसे पहले, बाकी सब उसके बाद… कुछ इस तरह की हैडलाइन के साथ प्रकाशित थी ये खबर | फिल्म मेकर कहते हैं की हम वही दिखाते हैं जो लोग देखना पसंद करते हैं | आपको क्या करना है ये आप बेहतर तय कर सकते हैं पर एक बार इस विषय पर सूचियेगा जरुर |

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply